Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 24, 2025

यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोर्ट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही होगी प्रस्तावित

 यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोर्ट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही होगी प्रस्तावित

कार्यालय आदेश

अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक सं० / एम०एस०आर०ए० / सम०शिक्षा / 3771-81 / 2024-25 दिनांक 20.11.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें समस्त विद्यालयों के प्र०अ० / इ०प्र०अ० / प्रबन्धक को स्पष्ट निर्देश दिये गये थे कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में यू-डायस पोर्टल पर कोई भी छात्र-छात्रा फीडिंग (PAN) से वंचित न रहे, अन्यथा कि स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय के प्र०अ० / इ०प्र०अ० / प्रबन्धक उत्तरदायी होंगे। यू-डायस पोर्टल के माध्यम से ही आधार आई०डी० सृजन करने की व्यवस्था बनायी गयी है। जिसमें भारत सरकार द्वारा कक्षा 1 से अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं के लिए 12 अंकों का एक यूनिक नम्बर जारी होगा तथा इसकी सहायता से भविष्य में इन सभी विद्यार्थियों के सभी शैक्षिक प्रगति एवं उपलब्धि की ट्रैकिंग की जा सकेगी।


संज्ञान में आया है कि कतिपय विद्यालयों के द्वारा यू-डायस पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का इम्पोट / फीडिंग नहीं किया गया है, जो स्वीकार्य नहीं है एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ से प्रदान किये गये निर्देशों की अवहेलना है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 एवं आगामी वर्षों में भी एस०आर० पंजिका में पंजीकृत समस्त बच्चों की कक्षावार डाटा फीडिंग यू-डायस पोर्टल पर करना अनिवार्य है। यदि संज्ञानित होता है कि कोई छात्र-छात्रा यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।


उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।


(संजय सिंह)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

बरेली।

पृ०सं० / एस०एस०ए० / सम०शिक्षा / 170-८ प्रतिलिपिः-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

1. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

2. जिलाधिकारी / अध्यक्ष शिक्षा शिक्षा परियोजना समिति, बरेली।

3. मुख्य विकास अधिकारी महोदय, बरेली।

4. सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) तृतीय मण्डल बरेली।

5. जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली।

6. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बरेली।

7. जिला समाज कल्याण अधिकारी, बरेली।

8. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद-बरेली।

9. समस्त प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० जनपद-बरेली को अनुपालनार्थ।

/2025-26 दिनांक- 23/04/25


(हस्ताक्षर )

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

बरेली।



यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय द्वारा पंजीकृत / इम्पोर्ट नहीं किया गया है या फिर गलत फीडिंग की गयी है, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक / प्र०अ० / इ०प्र०अ० के विरुद्ध कठोर / दण्डात्मक कार्यवाही होगी प्रस्तावित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link