Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 26, 2021

स्कूलों पर 13 करोड़ बिजली का बकाया

 महिला अस्पताल 40 लाख और पीएचसी पल्हनी पर 30 लाख रुपये बकाया हैं

आजमगढ़। बिजली विभाग के अधिकारियों पर बकाया वसूली के लिए दबाव है। ऐसे में निजी उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है। मगर विभाग का सरकारी दफ्तरों पर करोड़ों रुपये का बकाया है। अब वह उनकी बिजली काटने की तैयारी चल रही है।



बेसिक शिक्षा विभाग पर बिजली विभाग का वर्तमान में 13 करोड़ रुपये बकाया है। बार-बार की नोटिस देने के बाद भी विभाग बकाया जमा नहीं कर रहा है।


एक्सईएन वितरण खंड प्रथम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग पर सर्वाधिक 13 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके अलावा पीडब्लूडी पर एक करोड़, महिला अस्पताल पर 40 लाख व सीएचसी पल्हनी पर 30 लाख का बकाया है। सभी बकायेदारों को लगातार नोटिस व बिल उपलब्ध करायी जा रही है। इसके बाद भी उक्त चारों विभाग द्वारा अब तक बकाया नहीं जमा किया गया है। सिंचाई विभाग पर भी 27 लाख का बकाया था, जिसे मंगलवार को जमा करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बकाया वसूली को लेकर शक्ति भवन से लगातार दिशा निर्देश जारी हो रहे है। जल्द बकाया न जमा करने पर इन विभागों की बिजली काटी भी जा सकती है। इसके लिए उन्हें लगातार नोटिस दिया जार रहा है।

स्कूलों पर 13 करोड़ बिजली का बकाया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link