Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 4, 2026

सर्दी न बने बाधा, घर-घर पढ़ा रहीं शिक्षिका

 सर्दी न बने बाधा, घर-घर पढ़ा रहीं शिक्षिका



मैनपुरी। सर्दी में गांव के छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित न हो। इसी मंशा के साथ शिक्षिका विनीता दुबे बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षा प्रदान कर रही हैं। शिक्षण कार्य के प्रति शिक्षिका की लगनशीतला न सिर्फ गांव, बल्कि जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर, अभिभावक शिक्षिका के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। 
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। छुट्टी में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, लेकिन शिक्षिक-शिक्षिकाओं को स्कूल पहुंचने आदेश दिए गए है। इसका पालन करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने स्कूल पहुंच रहे हैं। ब्लॉक जागीर के प्राथमिक विद्यालय तारापुर में सहायक अध्यापिका पद पर तैनात विनीता दुबे ने सर्दी में भी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की पहल शुरू की है। 


शिक्षिका की ओर से प्रतिदिन विद्यालय पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई जा रही है। उसके बाद स्कूल में खाली बैठने के बजाय उन्होंने घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का मन बनाया है। शिक्षिका विनीता की ओर से प्रतिदिन गांव में किसी एक घर के बाहर आसपास के बच्चों को एकत्र कर शिक्षा प्रदान की जा रही है।

सर्दी न बने बाधा, घर-घर पढ़ा रहीं शिक्षिका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link