Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 4, 2026

शुरू करें ये 'पैसा बरसाने' वाली खेती, 4 महीने में 4 लाख का प्रॉफिट देने का है जैकपॉट! उगाने और मुनाफे पूरा गणित समझें किसान

 शुरू करें ये 'पैसा बरसाने' वाली खेती, 4 महीने में 4 लाख का प्रॉफिट देने का है जैकपॉट! उगाने और मुनाफे पूरा गणित समझें किसान

अगर खेती को सही प्लानिंग और प्रोसेस से किया जाए तो किसान को मालामाल बनाने से कोई रोक नहीं सकता है. जी हां यही कारण है कि भारत में खेती अब सिर्फ पेट भरने का जरिया नहीं, बल्कि 'स्मार्ट बिजनेस' बन चुकी है.तो अगर आप भी खेती से मोटा पैसा कमाना चाहते हैं, फिर तो लहसुन (Garlic) आपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. पिछले कुछ सालों में लहसुन के भाव ने जो आसमान छुआ है, उसने कई किसानों को रातों-रात लखपति बना दिया है. इसे अब किसान "सफेद सोना" (White Gold) कहने लगे हैं.

हालांकि अगर आप सही तकनीक, प्रोसेस और सही समय पर लहसुन की खेती करेंगे, तो फिर एक सीज़न में ही आपकी किस्मत बदल सकती है. अब आइए, आसान भाषा में समझते हैं खेती का तरीका, लागत और मुनाफे का पूरा पक्का हिसाब. हम समझेंगे कैसे 3 से 4 महीने में पैदा होने वाली इस फसल से किसान 3 से 4 लाख तक का ही मुनाफा कमा सकते हैं.

कब और कैसे करें बुवाई?

लहसुन की खेती के लिए रबी का मौसम (सर्दी) सबसे बेस्ट होता है.
सही समय: अक्टूबर से दिसंबर का महीना बुवाई के लिए बेस्ट है.
मिट्टी: इसके लिए दोमट मिट्टी (Loamy Soil) सबसे अच्छी मानते हैं.

खेती का तरीका: इन बातों का रखें ध्यान
खेत की तैयारी: सबसे पहले खेत की 2-3 बार गहरी जुताई करें.
खाद: अच्छी फसल के लिए गोबर की खाद का यूज करें.
बीज: एक एकड़(acres) खेत के लिए करीब 2 से 2.5 क्विंटल लहसुन की कलियों (बीज) की जरूरत पड़ती है.

मुनाफे का पूरा कैलकुलेशन (Cost vs Profit Calculation)
यही वह हिस्सा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे, तो चलिए एक औसत अनुमान लगाते हैं 1 एकड़ जमीन पर लगाते हैं-

1. इन्वेस्टमेंट

बीज का खर्च: अगर बीज 10,000 से 15,000 रुपये क्विंटल है, तो 2.5 क्विंटल का खर्च लगभग 30,000 से 40,000 रुपये.
खाद, दवाई और जुताई: करीब 15,000 से 20,000 रुपये.
मजदूरी और सिंचाई: करीब 10,000 रुपये.
टोटल कास्ट: करीब 60,000 से 70,000 रुपये (प्रति एकड़).

2. पैदावार (Production)


अगर आप अच्छी किस्म (जैसे रियावन) लगाते हैं और मौसम साथ देता है, तो एक एकड़ में 40 से 50 क्विंटल तक लहसुन निकल सकता है.

3. कमाई (Net Profit)

मार्केट का रेट ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन प्रॉफिट कैलकुलेशन समझिए-

कम से कम रेट: अगर रेट 40 रुपये किलो (4,000/क्विंटल) भी मिला -> 50 क्विंटल x 4,000 = 2 लाख रुपये.
औसत रेट: अगर रेट 80-100 रुपये किलो (8,000/क्विंटल) रहा 50 क्विंटल x 8,000 = करीब 4 लाख रुपये.
जैकपॉट भाव: कभी-कभी लहसुन 150-200 रुपये किलो तक बिक जाता है,तो फिर ऐसे में कमाई 7 से 8 लाख रुपये तक जा सकती है.
मुनाफा: अगर हम औसत कमाई (4 लाख) में से लागत (70 हजार) निकाल दें, तो भी 3.30 लाख रुपये का टोटल प्रॉफिट केवल 4-5 महीने में हो सकता है.

शुरू करें ये 'पैसा बरसाने' वाली खेती, 4 महीने में 4 लाख का प्रॉफिट देने का है जैकपॉट! उगाने और मुनाफे पूरा गणित समझें किसान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link