Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 4, 2026

समायोजन और पदोन्नति - Despotism: समायोजन और पदोन्नति में विभाग को सर्वप्रथम जवाब देना होगा अब तक की सबसे बड़ी याचिका पर by राणा

 समायोजन और पदोन्नति - Despotism: समायोजन और पदोन्नति में विभाग को सर्वप्रथम जवाब देना होगा अब तक की सबसे बड़ी याचिका पर by राणा

समायोजन और पदोन्नति - 






Despotism 




समायोजन और पदोन्नति में विभाग को सर्वप्रथम जवाब देना होगा अब तक की सबसे बड़ी याचिका पर 


Writ A 523/2024 Himanshu Rana & others Vs Union of India & others 


Writ A 10581/2025 Avesh Vikram Singh & others Vs State of UP & others 


जिनमें एडवोकेट जनरल को नोटिस इशू हुई थी लेकिन न्यायिक प्रक्रिया में नम्बर नहीं आ रहा है । 




नोटिस होने के बाद भी इन्होंने तीसरे समायोजन को मनमर्जी तरीके से करना चालू कर दिया है जिसके लिए अलग प्रकार से रणनीति बनाई जा रही है । विभाग ने जिले जिले कार्य इसलिए ही किया है कि आप लोगों को विभाजित करके multiple litigations हो और फिर वही सब कोर्ट कचहरी , उससे बचने हेतु ही आपको कहा है कि representations दीजिए बाकी किसी के कहने में अभी कोर्ट कचहरी में न फँसिए , ये लोग केवल आपके धन का दुरुपयोग करेंगे तो सलाह पर कार्य कीजिए बाकी आपकी मर्जी क्योंकि हमने विभाग को ही चुनौती दे रखी है तो जिले की litigations का सवाल ही नहीं बनता है । 




इधर कार्य कर रहा हूँ मैं धैर्य रखिए और सामूहिक जाकर बीएसए व अन्य अधिकारियों को representations दीजिए नहीं लेते तो डाक से भेज दीजिए । 




बस ये न होने पाये 👉🏻 teachers are accomplice of the crime 




#rana

समायोजन और पदोन्नति - Despotism: समायोजन और पदोन्नति में विभाग को सर्वप्रथम जवाब देना होगा अब तक की सबसे बड़ी याचिका पर by राणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link