Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 17, 2021

शिक्षक ही नहीं प्रधानाध्यापक भी स्कूल से रहते हैं गायब, अमरोहा में दो प्रधानाध्यापक समेत 11 का वेतन कटा

 Teachers and Headmaster Missing from School बेसिक परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था की पोल खुल गई। निरीक्षण में दस दिन पहले दो प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक नदारद पाए गए थे। रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।



मुरादाबाद, जेएनएन।Teachers and Headmaster Missing from School : बेसिक परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था की पोल खुल गई। निरीक्षण में दस दिन पहले दो प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक नदारद पाए गए थे। रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। बीएसए चंद्रशेखर ने दस दिन पहले जिला समन्वयकों को जिलेभर के स्कूलों में औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान कलालपुर के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक नोमान अली, मोहनपुर शुमाली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह, सहायक अध्यापिका राखी गैर हाजिर मिली थी।

जबकि ढबारसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की साधना त्यागी, प्राथमिक स्कूल करापुर नगर में देवेश कुमार, कैलबकरी मं पूनम चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलबकरी में अरविंद कुमार, प्राथमिक स्कूल कुतुबपुर हमीदपुर में अरशी जबी, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओगपुरा में जितेंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्तिया में सहायक अध्यापक शशि कुमार गैर हाजिर पाए गए। चंदनपुर कंपोजिट स्कूल में शिक्षामित्र राजेश कुमार गायब मिले थे। जिला समन्वयकों ने कार्रवाई की संस्तुती करते हुए बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी। बीएसए ने बताया कि यह कार्रवाई दस दिन पहले की है। शिक्षक बिना छुट्टी के स्कूलों से गायब थे। जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। - @jagran.com

शिक्षक ही नहीं प्रधानाध्यापक भी स्कूल से रहते हैं गायब, अमरोहा में दो प्रधानाध्यापक समेत 11 का वेतन कटा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link