Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 17, 2021

कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर है परोडा के नैनिहाल

 महोबा जिले के विकासखंड चरखारी के परोड़ा गांव में पूर्व माध्यमिक 1 से 8 तक संविलियन हुए विद्यालय तक सड़क ना बनी होने के चलते बरसात के मौसम में बच्चों को कीचड़ से होकर जाना पड़ रहा है| बच्चे देश का भविष्य कहलाते हैं और जब की जिम्मेदार अपने भविष्य को संभालने के प्रति अपना उत्तरदायित्व नहीं समझते तो भविष्य का अच्छा निर्माण कैसे होगा? 



गांव से स्कूल जाने वाली सड़क कीचड़ युक्त एवं जगह-जगह पानी भरा होने के कारण बच्चों को अक्सर इन्हीं के बीच से होकर गुजरना पड़ता है| और जब कोई बच्चा फिसल कर गिर जाता है| तो वह स्कूल नहीं जा पाता है| ग्रामीणों का कहना है इससे पहले भी हम लोग स्कूल तक सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं परंतु जिम्मेदार लापरवाह हो जाने के चलते बच्चों को इस सड़क से होकर स्कूल जाने को मजबूर है|

कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर है परोडा के नैनिहाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link