Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 26, 2024

पांच स्कूलों को नोटिस, एक में लगवाया ताला

 


सुवंसा। क्षेत्र में बगैर मान्यता चलने वाले निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित दुबे ने बृहस्पतिवार को एमजीएम स्कूल खाखापुर का निरीक्षण किया। बगैर मान्यता के स्कूल चलता मिलने पर ताला लगवाकर बच्चों का बगल के कंपोजिट स्कूल डिघवट में नामांकन कराया।



 उन्होंने रामाज्ञा शिक्षण संस्थान संडिला, आरडी ममोरियल स्कूल फतेहपुर, रेनबो एकेडमी खुशहालगढ़, गंगा शिक्षण संस्थान नरी, श्याम बाल विद्या मंदिर किशुनगंज, शिव गंगा एकेडमी सरायसुल्तानी को नोटिस देकर पढ़ाई बंद करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर संचालन बंद नहीं किया गया, तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

पांच स्कूलों को नोटिस, एक में लगवाया ताला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link