Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 21, 2024

ऑनलाइन मंथली अटेंडेंस लॉक करने के सम्बंध में

 🔑🔑🔑🔑🔑🔑🔑🔑🔑🔑🔑


*ऑनलाइन मंथली अटेंडेंस लॉक करने के सम्बंध में*




समस्त साथी ध्यान दें आज दिनांक 21 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 23 जुलाई तक माह जुलाई की उपस्थित मानव संपदा पोर्टल पर लाक कर सकते हैं 

समस्त प्रधानाध्यापक /इंचार्ज साथी उक्त कार्य का विशेष रूप से ध्यान रखें 


उपस्थित लॉक करने से पहले पेंडिंग लीव को अवश्य निस्तारित कर लें 


समस्त विद्यालय प्रभारी ध्यान दें जहां भी कोई नया शिक्षक विद्यालय में जुलाई 2024 माह में जॉइन किया है, तो उपस्थिति लॉक करने से पूर्व जांच लें कि उसका नाम आपके विद्यालय प्रदर्शित हो रहा है या नही।


इसके लिए लीव extract करके सेव करने के बाद Add Absentees बटन पर क्लिक करना है और वहां विद्यालय का समस्त regular staff का नाम प्रदर्शित होगा।


यदि नवागत शिक्षक का नाम प्रदर्शित नही हो रहा है तो दिनांक 21 और 22 को उसका नाम जुड़ने की प्रतीक्षा अवश्य करें। *यदि 22जुलाई तक नाम नही जुड़ता है तो 23जुलाई अपरान्ह तक अटेंडेंस अवश्य लॉक कर दें।*


*नोट******

*माह जुलाई में बहुत से साथियों को वेतन के साथ इंक्रीमेंट का लाभ भी प्राप्त होगा*


*Exclusive*🚩

ऑनलाइन मंथली अटेंडेंस लॉक करने के सम्बंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link