Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 20, 2025

MDM कक्ष में ब्लीचिंग पाउडर व सीमेंट मिला, बीडीओ, बीईओ समेत पांच का रोका वेतन

 MDM कक्ष में ब्लीचिंग पाउडर व सीमेंट मिला, बीडीओ, बीईओ समेत पांच का रोका वेतन

संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार ने बुधवार को बघौली ब्लाॅक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय के मिड-डे-मील कक्ष में ब्लीचिंग पाउडर और सीमेंट रखा मिला। पढ़ाई का स्तर काफी खराब मिला। आंगनबाड़ी केंद्र पर भी लापरवाही मिली। इससे नाराज डीएम ने बीडीओ, बीईओ, हेडमास्टर समेत पांच का वेतन रोक दिया। साथ ही बीएसए और डीपीआरओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।



डीएम आलोक कुमार सबसे पहले बघौली के प्राथमिक विद्यालय झीनखाल (बंजरिया) पहुंचे। सड़क से सटे स्कूल का रास्ता खराब देख नाराजगी जताई। बीईओ निधि श्रीवास्तव को प्रधान से समन्वय कर शीघ्र रास्ता ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।








मौके पर हेडमास्टर प्रतिभा सिंह उपस्थित मिलीं। 38 बच्चों में 24 उपस्थित मिले। डीएम ने कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों के ज्ञान का आकलन किया तो परिणाम निराशाजनक मिला। स्कूल में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर सफाई कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। स्कूल के प्रति उदासीनता पर हेडमास्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।


मध्याह्न भोजन कक्ष में गंदगी मिली। कक्ष में सीमेंट और ब्लीचिंग पाउडर रखा मिला। जबकि, बच्चों के कमरे में चावल की बोरी पाई गई। स्कूल परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र झीनखाल प्रथम में 20 बच्चों में 7 उपस्थित मिले। केंद्र प्रभारी मौके पर नहीं मिली।


डीएम ने बीडीओं, बीईओ बघोली का वेतन बधित करने के साथ ही बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने स्कूल के बगल आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। सीएचओ स्मृति सिंह उपस्थित थीं। तीन मरीजों की जांच होनी पाई गई। उन्होंने अपना बीपी चेक करवा कर बीपी मशीन का हाल जाना। सुगर जांचने की स्ट्रीप 2 माह से नहीं होने की बात बताई गई। दवा की उपलब्धता चेक की। झीलखाल बंझरिया में बना आरआरसी सेंटर संचालित नहीं मिला। उन्होंने डीपीआरओ से स्पष्टीकरण मांगा है।


इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय नंदौर में पहुंचे। वहां पर बीएलओ से निर्वाचन कार्य की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नंदौर के बच्चों में अंग्रेजी, गणित, हिंदी, कृषि विज्ञान, सामान्य ज्ञान पढ़ाई की क्षमता का आकलन किया। बच्चों की पढ़ाई कमजोर पाई गई। स्कूल परिसर में सफाई नहीं मिली। सफाई कर्मी का वेतन रोकने एवं प्रधान को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिए।

MDM कक्ष में ब्लीचिंग पाउडर व सीमेंट मिला, बीडीओ, बीईओ समेत पांच का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link