Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 23, 2024

विडम्बना ✍️ इतने काम एक प्राइमरी के मास्टर को करने पड़ते हैं और ऊपर से बच्चों को सब कुछ प्राइवेट स्कूल की तरह आना भी चाहिए,,,

 आपकी सेवा में*



*बिल्कुल तुरन्त की आज की इसी वक्त की अपडेटेड लिस्ट है तमाम बिंदु अपडेट किये गए हैं जरूर पढ़ें बहुत सारी चीजें नई मिलेंगी।* 👇👇👇


इतने काम एक प्राइमरी के मास्टर को करने पड़ते हैं और ऊपर से बच्चों को सब कुछ प्राइवेट स्कूल की तरह आना भी चाहिए,,,


1.छात्र नामांकन...

2.प्रवेशोत्सव...

3.मैपिंग,

4.PFMS के ढेरों काम

यथा बिल बाउचर,

5.PPA फीडिंग

6.PPA प्रिंटिंग

7.PPA बैंक में जमा करना

8.अलग से बैठक बुलाना

9.भुगतान आदेश बनवाना

10

एस.एम.सी. गठन,

11.ऑडिट,

12.एम ङी एम खाता प्रबंधन,

13.आधार,

14.टी.सी.,

15.यू डायस में टीचर मॉड्यूल

16.स्टूडेंट मॉड्यूल

17.स्कूल मॉड्यूल ऑनलाइन भरना

18.शाला प्रमाण पत्र,

19.पौधरोपण,

20.शैक्षिक संवाद,

21.ट्रेनिंग,

22.हाउस होल्ड सर्वे,

23.रैलियां,

24.सभाएं,

25.स्कूल चलो अभियान,

26.सांस्कृतिक कार्यक्रम,

27.रक्तदान आयोजन,

28.खेल महोत्सव,

29.स्वच्छता अभियान,

30.शिक्षा सप्ताह,

31.रसोइया चयन,

32.बच्चों के आधार बनवाना

33.अभिभावकों के DBT खातों में 34.आधार फीड और सीड करवाना


35.बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र, 36.निवास,जाति आदि के लिए जरूरी सहयोग करना,

37. ग्राम सभा के कार्यक्रमों का बोझ स्कूल के मत्थे मढ़ देना जिनका स्कूल से कोई लेना देना तक नहीं था

38.खोज यात्रा,

39.शाला सिद्धि,

40.विज्ञान क्लब,

41.रेडियो कार्यक्रम,

42.टीवी कार्यक्रम,

43.मोबाइल में आये दिन तमाम कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण

44.मीटिंग,

45.टीएलएम,

46.गणित किट,

47.विज्ञान किट,

48.खेल किट,

49.रेमेडियल,

50.शिक्षा रथ,

51.ई_अटेंडेंस,

52.शिक्षक डायरी,

53.शिक्षण योजना,

54.पाठ्यक्रम,

55.खेलकूद सामग्री पंजिका

56.बाल संसद,

57.मूल्यांकन,

58.परीक्षा,

59.अंकपत्र,

60.बाल सभा,

61.फाईल,

62.रजिस्टर,

63.रोज किसी न किसी के निरीक्षण,

64.विद्यालय मरम्मत,

65.छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म,

66.आंगनबाड़ी में पोषाहार वितरण ड्यूटी,

67.कायाकल्प,

68.कंपोजिट ग्रांट,

69.हैंड वाश यूनिट,

70.जनसूचना,

71.शारदा अभियान,

72.मिशन शक्ति,

73.मिशन प्रेरणा,

74.तम्बाकू मुक्त अभियान,

75.यातायात जागरूकता अभियान

तमाम जयंती

76.तमाम प्रकार के समारोह

77.विद्यालय में रखे 20 या 21 रजिस्टर,

78.रंगाई पुताई,

79.सामाजिक तालमेल बैठाना,


80.लर्निंग कॉर्नर

81.लाइब्रेरी रजिस्टर अंकन

82.प्रवेश रजिस्टर अंकन

83.विद्यालय प्रोफाइल


84.जनगणना,

85.मतगणना,

86.पशु गणना,

87.निरक्षर व्यक्तियों की सूचना,


88.बोर्ड ड्यूटी,

89.संस्कृत बोर्ड परीक्षा ड्यूटी,

90.PET परीक्षा ड्यूटी,


91.वोटर लिस्ट,

92.ग्रामीण भ्रमण,

93.पंचायत बी एल ओ,

94.विधानसभा/लोकसभा बी एल ओ,

95.विधानसभा/लोकसभा चुनाव

96.पंचायत चुनाव,

97.चुनाव पाठशाला,


98.BRC से ढेरों पोस्टर/प्रिंटरिच मटेरियल लाना

99.BRC से आयरन की गोली लेने जाना



100.सैट परीक्षा प्रश्नपत्र निर्माण एवं वितरण,

101.पुस्तक वितरण,

102.कार्यपुस्तिका वितरण,

103.राशन वितरण,

104.मध्यान्ह भोजन वितरण,

105.फल/दुग्ध वितरण,

106.मध्यान्ह धनराशि वितरण,

107.मध्यान्ह भोजन डाटा प्रपत्र

108.MDM पासबुक बैंक जाकर अपडेट करवाना

109.PFMS पासबुक बैंक जाकर अपडेट करवाना

110.रोज रोज व्हाट्सएप के माध्यम तरह तरह की सूचनाएं देना

111.तमाम सूचनाएं हार्ड कॉपी में BRC जमा करने जाना



112.विकलांग सूचना एकत्रीकरण,

113.विकलांगों के खाता संख्या,

114विकलांग मतदाता सत्यापन,


115.मीना मंच,

116.एस एम सी बैठक,

117.माँ समूह बैठक,

118.मासिक बैठक,

119.PTM बैठक,

120.माता उन्मुखीकरण बैठक

121.अन्य तमाम अचानक से आई बैठकें,


122.स्वास्थ्य विभाग,

123.कृमि टेबलेट,

124.आयरन गोली वितरण

125.टीकाकरण,


126.आरोग्य सेतु ऍप

127.आरोग्य कवच ऍप

128.प्रेरणा ऍप

129.निष्ठा ऍप

130.दीक्षा ऍप

131.दीक्षा एप में घण्टे घण्टे भर के बीसों प्रकार के वीडियो और पीडीएफ देखना


132.विभाग के बने व्हाट्सएप ग्रुप पर रोज जारी होने वाले लंबे लंबे पेजो वाली पीडीएफ पढ़ना उनको समझने में माथा खपाना और यदि समझ मे न आया तो अधिकारियों द्वारा सस्पेंड कर दिया जाना


प्रति वर्ष ढाई तीन हजार आदेश आते हैं आप अपने दिमाग मे किन किन आदेशो को रख पाएंगे।यदि सिर्फ एक साल में ढाई तीन हजार आदेश जारी होते हैं तो सोंचो चार पांच साल में कुल कितने आदेश हो जाते है जिन्हें हम लोगों को पढ़ना पड़ता है समझने में माथा खपाना पड़ता है फिर दिमाग मे रखना पड़ता है और उसी हिसाब से काम भी करना पड़ता है एक आध आदेश मिस हो गया तो इन्ही के कारण सस्पेंड भी होना पड़ता है।



133.समर्थ एप

134.एम स्थापना ऍप

135.रीड अलांग ऍप

136.जूम ऍप

137.टेलीग्राम ऍप

138.सरल एप

139.यू ट्यूब सेशन

140.प्रेरणा पोर्टल

141.प्रेरणा एप

142 प्रेरणा लक्ष्य ऍप

143. प्रेरणा डी बी टी ऍप

144. प्रेरणा स्टूडेंट काउंट ऍप

145. गरुड़ ऍप

146. वोटर हेल्पलाइन ऍप,

147.निपुण लक्ष्य एप

148. सरल एप

149. उल्लास एप

150.नदी बाढ़ सूचना ड्यूटी

151. मेला ड्यूटी

152. माघ मेले में पॉलीथिन,पुड़िया,पन्नी बिनवाने की ड्यूटी

153. सामूहिक विवाह समारोह में वर वधू के मेकअप की ड्यूटी

154. मेहदी लगाने की ड्यूटी

155. आवारा जानवर पकड़ने की ड्यूटी

156. प्रेरणा साथी पंजीकरण,

157.श्रमिक पंजीकरण,

158.शांति बैठक

159. ट्रैफिक संचालन

160. *सांड पकड़ो अभियान*

161. *भूसा दान अभियान*

162. *गंगा सफाई अभियान*

163. *कोविड रोकथाम अभियान*

164. *हाथ धुलाई अभियान*

165. *पौध रोपण अभियान*

166. *विश्व योगा अभियान*

167. *अग्निपथ योजना प्रसार अभियान*

168. *कावंड़िया मनोरंजन*

और सबसे विशेष

169. *कावंड़िये पैर दबाई एवम सेवा अभियान*


आदि, आदि न जाने कितने फ़िजूल के काम करवाये जाते हैं।आखिर मास्टर पढ़ाये कब,,,,???


इतने अधिक कामों का बोझ लिए कभी कभार गलती हो ही जाती है तो गांव समाज मे अध्यापक को बदनाम करने के लिए तुरन्त अखबार में मोटी हेडिंग में बड़े बड़े अक्षरों में छपवा दिया जाता है कि मास्टर लापरवाह है वह कामचोर है वह मोबाइल में बिजी रहता है वह स्कूल से भाग जाता है।


*यहां सब लोग इतनी लम्बी लिस्ट पढ़ते पढ़ते ऊब जाते हैं हम लोगों को तो इतना सब करना पड़ता है।*


इंटर कॉलेजों की तरह न हमारे पास क्लर्क हैं न चपरासी हैं न कंप्यूटर हैं न चौकीदार हैं और न ही 5 मास्टर ही हैं।लगभग हर स्कूलों में इक्का दुक्का मास्टर हैं उन्हीं को यह सब काम करने है और बच्चों को प्राइवेट की तरह पढ़ाना भी है।


विडम्बना ✍️ इतने काम एक प्राइमरी के मास्टर को करने पड़ते हैं और ऊपर से बच्चों को सब कुछ प्राइवेट स्कूल की तरह आना भी चाहिए,,, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link