Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 29, 2024

Primary ka master bihar: कॉपियों के मूल्यांकन में अपील से परीक्षक हैरान

 आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इन दिनों स्नातक पार्ट थर्ड (सत्र 2021-24) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। ऑनर्स (प्रतिष्ठा) विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाहर भेज कर कराया जा रहा है, जबकि जीईएस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि स्तर पर ही कराया जा रहा है। मूल्यांकन के दौरान कुछ ऐसी भी कॉपियां मिल रही हैं, जिस पर उत्तर की जगह लिखी अपील देख कर परीक्षक हैरान रह जा रहे हैं।



मूल्यांकन के दौरान कापियों में अजब- गजब बातें भी लिखी सामने आ रही हैं। किसी ने अपनी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाने के चलते पास होने की गुहार लगायी है, तो किसी ने खुद की तबीयत गंभीर रूप से खराब होने की बात लिख कर पास करने की मांग की है। वैसे इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के समय कापियों पर कभी नोट चिपके मिलते रहे हैं, तो कभी परीक्षार्थी कुछ ऐसी अपील कर दिये रहे हैं, जिसे पढ़कर शिक्षक भी सोचने पर मजबूर होते रहे हैं।


जीईएस की एक कॉपी पर एक महिला परीक्षार्थी ने सवालों का जवाब देने के बाद कॉपी के अंत में अपनी तबीयत खराब होने की बात लिखी है। छात्रा ने लिखा है- मेरी बहुत सीरियस तबीयत खराब हो गयी थी। आपसे हाथ जोड़ कर विनती करती हूं कि आप हमको पास कर दीजिएगा। सारे प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दे नहीं पायी, कृपया अच्छे नंबर देकर पास कर दीजियेगा। परीक्षक के अनुसार इसके अलावा एक छात्र ने बढ़िया नंबर देने की मांग की है ताकि उसकी नौकरी लग सके। वहीं कुछ ने फर्स्ट डिविजन का नंबर देने की गुहार लगायी है।

Primary ka master bihar: कॉपियों के मूल्यांकन में अपील से परीक्षक हैरान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link