लखनऊ। सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (एसीपी) की व्यवस्था के लागू होने के बाद वरिष्ठ कार्मिकों का वेतन कनिष्ठ कार्मिकों से कम होने की शिकायतों का समाधान वित्त विभाग ने जारी कर दिया है। यदि वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्मिक की भर्ती का माध्यम तथा सेवा शर्तें समान हैं तो वरिष्ठ कार्मिक का वेतन भी कनिष्ठ के समान किया जाएगा। इस आशय का शासनादेश मंगलवार को जारी किया गया।
Primary Ka Master Latest Updates👇
Wednesday, June 19, 2024
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1
.jpg)
