Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 31, 2024

Bihar teachers news: एचएम पर कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र


भास्कर न्यूज | सहरसा महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने महिषी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय समानी के प्रधानाध्यापक विजय पासवान के विवादास्पद चरित्र को लेकर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रधानाध्यापक



मध्य विद्यालय समानी, प्रखंड महिषी जो उच्च विद्यालय तेलवा पश्चिम के प्रभार में भी हैं और उग्रतारा मध्य विद्यालय महिषी के प्रधानाध्यापक का भी पदभार उसे दिया गया है। बतौर विधायक विजय पासवान का कार्यकलाप संदिग्ध रहा है। पूर्व में जब ये मध्य विद्यालय एकाढ प्रखंड नवहट्टा में पदस्थापित थे तो विद्यालय की


राशि गबन के आरोप में जेल भी जा चुके हैं और विधायक के अनुसार सुनने में आया है कि यह नशा का भी सेवन करते हैं। इनका कार्यकलाप एवं आचरण शिक्षक पद के प्रतिकूल हैं। विधायक के अनुसार जहां ये पदस्थापित हैं उन विद्यालयों की विधि व्यवस्था मध्यान्ह भोजन एवं पढ़ाई लिखाई की स्थिति दयनीय है। @

Bihar teachers news: एचएम पर कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link