Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 31, 2021

रिजल्ट जारी : चयन बोर्ड ने पीजीटी के शेष विषयों का जारी किया परिणाम, 274 बने प्रवक्ता

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शनिवार को पीजीटी के 23 में से शेष तीन विषयों कला, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया है। सूबे के एडेड कॉलेजों को 274 नए प्रवक्ता मिल गए हैं। इसमें अर्थशास्त्र में 171 शरीरिक शिक्षा में 13 और कला में प्रवक्ता के 76 पद हैं।



इससे पहले चयन बोर्ड ने तीन दिन में 20 विषयों के 2323 पदों का परिणाम जारी किया था। अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना परिणाम जान सकते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक चयन बोर्ड को टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 को 31 अक्तूबर के पहले पूरा करना था। 


बता दें कि 17 व 18 अगस्त को पीजीटी के 23 विषयों लिए लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 5 अक्तूबर से 30 अक्तूबर 2021 के बीच हुआ । 23 विषयों में अब तक बीस विषय का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य के 1650 प्रवक्ता के पदों का रिजल्ट गुरुवार को जारी हुआ था। इसके बाद हिन्दी, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र के 671पदों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ था।

रिजल्ट जारी : चयन बोर्ड ने पीजीटी के शेष विषयों का जारी किया परिणाम, 274 बने प्रवक्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link