Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 31, 2021

Primary ka master- मुकदमे में सुलह नहीं करने पर अध्यापिक पर हमला

 शिवपुर। बड़ालालपुर वीडीए कालोनी की रहने वाली शिक्षिका ज्योति यादव का आरोप है कि मुकदमा में सुलह नहीं करने पर आरोपियों ने असलहे की मुठिया से वार कर घायल कर दिया। शिक्षिका ने शनिवार को एडीजी जोन से गुहार लगाई तब जाकर चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ थाने में विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ।



पीड़िता के अनुसार बृहस्पतिवार रात अपनी दुकान सुतबलपुर से घर लौट रही थी तभी असलहे की मुठिया से हमला किया गया। पीड़िता का से आरोप है कि हंसराज पटेल, फुरसत, मुनका देवी, राकेश और दो अज्ञात ने मारा पीटा। आरोप है कि हंसराज पटेल ने रुपया ले कर जमीन का रजिस्टर्ड सट्टा किया था जमीन नहीं दिया तो एकसप्ताह पूर्व शिवपुर थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

Primary ka master- मुकदमे में सुलह नहीं करने पर अध्यापिक पर हमला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link