Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 2, 2021

प्राइमरी का मास्टर वेतन की तलाश में, बीईओ नहीं भेज रहे वेतन रिपोर्ट एओ ने बीएसए को लिखा पत्र

 फिरोजाबाद । up basic shiksha news and primary ka master


शिक्षकों के वेतन पर बीईओ की लापरवाही हर बार भारी पड़ रही है। नवंबर बीत चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ तीन ब्लॉक की वेतन वैरिएशन रिपोर्ट ही वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर पहुंची हैं। इस पर एओ बेसिक ने भी बीएसए को पत्र भेजा है।



वेतन वैरिएशन रिपोर्ट को हर महीने 25 तारीख को जमा करना होता है, लेकिन हर बार रिपोर्ट देरी से जमा होती है। मंगलवार को 30 नवंबर तक खैरगढ़, फीरोजाबाद एवं टूंडला की ही रिपोर्ट वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर में पहुंची थीं। इससे नवंबर का वेतन भुगतान भी समय पर होता नहीं दिख रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जावेद ने इस संबंध में बीएसए को पत्र लिखकर कहा है कि कई बार कहने पर भी खंड शिक्षाधिकारी समय से वेतन वेरिएशन रिपोर्ट नहीं भेज रहे। बीएसए अपने स्तर से खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दें, समय से वेतन भुगतान किया जा सके।


इन ब्लॉक की नहीं मिली रिपोर्ट : एका, मदनपुर, नगर क्षेत्र फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद, जसराना, नारखी, अरांव एवं शिकोहाबाद।

प्राइमरी का मास्टर वेतन की तलाश में, बीईओ नहीं भेज रहे वेतन रिपोर्ट एओ ने बीएसए को लिखा पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link