Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 2, 2021

विवाह के कार्ड छापने वाले प्रेस को UPTET पेपर प्रिंट का दिया था काम

 विवाह के कार्ड छापने वाले प्रेस को दे दिया था काम : आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद ने प्रश्नपत्र मुद्रण का वर्क आर्डर मिलने के बाद सबसे पहले दिल्ली की पीएस प्रेस के संचालक कुंवर विक्रम जीत से संपर्क कर उसे काम दिया था। 



एसटीएफ ने इस प्रिंटिंग प्रेस का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां विवाह व अन्य समारोह के कार्ड छपते हैं और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम होता है। राय ने दिल्ली की एक अन्य साधारण प्रेस, नोएडा और कोलकाता की एक-एक साधारण प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्नपत्र छापने का काम सौंपा था।


ये भी पढ़ें...

👉Primary Ka Master खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप से- Click Here

विवाह के कार्ड छापने वाले प्रेस को UPTET पेपर प्रिंट का दिया था काम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link