Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 29, 2021

प्रधानाध्यापक मानक और मेन्यू के अनुसार बनवाएं मिड-डे मील के

 न्याय पंचायत निगोह खास संकुल की बैठक में बीईओ ने दिए निर्देश

छिबरामऊ। न्याय पंचायत निगोह खास के संकुल शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय लड़ैता में हुई। यहां बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को मानक और मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील बनवाने के निर्देश दिए।



बुधवार को बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने कहा कि दीक्षा, प्रेरणा लक्ष्य और रीड एलांग एप का अधिक से अधिक प्रयोग करें। दीक्षा एप पर संबंधित कोर्सों को समय से पूरा करें। आधार शिक्षा, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह माड्यूल का सम्यक अध्ययन कर शिक्षण कार्य करें।


विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय संचालन समय के अनुसार व्यवस्थित रूप से करें प्रार्थना स्थल के कार्यक्रमों में व्यायाम सामान्य ज्ञान व समाचार पत्र वाचन अनिवार्य रूप से कराया जाए। बच्चे पंक्तिबद्ध होकर कक्षाओं में प्रवेश करें शिक्षण कार्य समय सारिणी के अनुसार कराया जाए। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।


विनोद कुमार मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में कुलदीप यादव, अरुणेश चतुर्वेदी, अनुपम अवस्थी, मीना राठौर, प्रभाकांत मिश्रा, शैलेश मिश्रा, इंद्रेश कुमार, गायत्री देवी, डॉ. मिथलेश सिंह यादव, विनय पाल, गार्गी तिवारी, आस्था, ललिता यादव, गीता देवी, रोहित कुमार व प्रभाकर शाक्य मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक मानक और मेन्यू के अनुसार बनवाएं मिड-डे मील के Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link