Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 25, 2021

कक्षा आठ के छात्र ने क्लास में की फायरिंग, खौफ का माहौल

 मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना कस्बे के इंटर कालेज में छात्र ने तमंचे से फायरिंग कर दी। एक छात्र गोली लगने से बाल-बाल बचा। गत दिवस हुई इस घटना से कालेज में खौफ का माहौल है। प्रबंधन व पुलिस मामले पर पर्दा डालने में लगी है।


क्षेत्र के एक गांव निवासी समुदाय विशेष का छात्र कस्बे के डीएवी इंटर कालेज में कक्षा आठ में पढ़ता है। शनिवार को उसकी अपनी कक्षा में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उक्त छात्र बाहर जाकर तमंचा लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और कक्षा की खिड़की से तमंचे से फायर कर दिया। गोली दीवार में जा लगी। चर्चा है कि कालेज प्रबंधन ने छात्र को निलंबित कर दिया है। पीड़ित छात्र के स्वजन ने तहरीर दी है। कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। सोमवार को कालेज के प्रधानाचार्य ने दोनों पक्षों को बुलवाया है। घटना की जांच की जा रही है। डीएवी इंटर कालेज के प्रबंधक अरविंद गर्ग ने बताया कि वह दो दिन से कस्बे से बाहर हैं। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वहीं सीओ विनय गौतम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी हुई है। अभी छात्र और उनके स्वजन घर पर मौजूद नहीं हैं। डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और छात्र के स्वजन को सोमवार को कोतवाली पर बुलाया गया है। उनसे बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सहपाठी से हुई थी कहासुनी, समुदाय विशेष का छात्र लाया तमंचा कक्षा में बाल-बाल बचा एक छात्र, गोली दीवार में जाकर धंसी

कक्षा आठ के छात्र ने क्लास में की फायरिंग, खौफ का माहौल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link