UPTET पेपर लीक में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सचिव पीएनपी रहते संजय उपाध्याय ने बिना जांच पड़ताल के ही परीक्षा मानकों को पूरा न करने वाली कंपनी को प्रश्नपत्र प्रिंटिंग का ठेका दे दिया थ। ऐसे में ठेका लेने के बाद कंपनी ने चार अन्य प्रिंटिंग प्रेस से टीईटी के पेपर छपवाए।
UPTET-2021 (टी०ई०टी०) का प्रश्न पत्र आऊट होने के सम्बन्ध में प्रश्न पत्र के मुद्रण करने वाली कम्पनी को बिना किसी गोपनीयता की जाँच कराये प्रश्न-पत्र मुद्रण का आर्डर देने वाले तत्कालीन सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज की संलिप्तता पाये जाने पर एस0टी0एफ0 द्वारा किया गया गिरफ्तार
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: Updatemarts
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.