Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 1, 2024

Bihar teachers news: मोबाइल पर स्लॉट आवेदन का एसएमएस देखकर ही मिलेगी इंट्री

 बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। फरवरी-मार्च में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 किनारे स्थित डीआरसीसी भवन में एक अगस्त से होगा।



उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष का एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षक का दो अगस्त से, स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों का तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षकों का पांच अगस्त से जबकि मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों का छह अगस्त से लगातार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी।


इस कार्य को संपादित कराने के लिए आठ टीम गठित की गई है। डीपीओ स्थापना रवींद्र कुमार साह इस कार्य के नोडल अधिकारी होंगे। एसएसए डीपीओ चंदन कुमार आवश्यक सहयोग करेंगे।


अभ्यर्थियों के बैठने, सूचना प्रसारण के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था स्थापना डीपीओ करेंगे। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ को अधिकृत किया गया है। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों का दायित्व दिया गया है कि वेरिफिकेशन काउंटर के बाहर सभागर के द्वार पर खड़े होकर केवल उन अभ्यर्थियों को ही प्रवेश करने देंगे जिनका वेरिफिकेशन तत्कालीन स्लॉट में निर्धारित हो। इसके लिए अभ्यर्थी के मोबाइल पर स्लॉट का आवेदन का एसएमएस प्रवेश पत्र व आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश करने देंगे। सिविल सर्जन को मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की सुविधा बहाल करने को कहा गया है।


नगर निगम के नगर आयुक्ति साफ-


सफाई, शौचालय वाहन व स्वच्छ पेयजल


की व्यवस्था करेंगे।

Bihar teachers news: मोबाइल पर स्लॉट आवेदन का एसएमएस देखकर ही मिलेगी इंट्री Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link